संजीव बालियान ने दी विपक्ष को खुली धमकी!

रिपोर्ट – विजय कुमार

मुज़फ्फरनगर: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर 11 अप्रैल को मतदान होना है जिसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। पिछले दिनों संजीव बलियान के काफिले पर हुए पथराव और नूनखेड़ा गांव में उसके भतीजो के साथ हुई मारपीट को लेकर संजीव बालियान काफी गुस्से में दिखाई दिए।

संजीव बालियान ने उनके सामने महागठबंधन से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के समर्थकों पर निशाना साधते हुए मंच से ही धमकी दे डाली।
संजीव बालियान ने मंच से बोलते हुए कहा कि आज हमारे सामने चुनाव लड़ने आये हैं| सम्प्रदायिक सौहार्द की बात करते है 5 साल तक 2013 से 2018 तक उनकी हिम्मत नही हुई कि मुज़फ्फरनगर में कदम रख सके।

किसी के सुख-दुख में नही गए किसी को बचाने नही आये जब 5 साल तक हम संकट में थे हमारा किसी ने पता नही लिया। जब अच्छे दिन आये है मुज़फ्फरनगर में शांति हुई है तब कहते है कि सम्प्रदायिक सौहार्द बनाने आये है।

बीजेपी के घोषणापत्र में एक ही आदमी की आवाज सुनाई दे रही : राहुल

सम्प्रदायिक सौहार्द बनाने नही आये है बल्कि मुज़फ्फरनगर में अपराधियों को वापस लाने के लिए आये है।आज चुनाव प्रचार के दौरान आप देखते हैं पूरे उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात अपराधी साथ घूमते है।

जो अपराधी योगी जी के डर से भाग गए थे वो अपराधी गांव में आने शुरू हो गए है। मैं उनको कहना चाहता हूं कि आचार सहिंता तो एक महीने की है एक महीने बाद उनको कौन बचाएगा। चुनाव लड़ने वाले तो दिल्ली वापस चले जायेंगे इनकी कौन खोज खबर लेगा|

योगी जी की पुलिस एक एक का हिसाब लेगी।पिछले दिनों से लगातार पथराव की घटना हो रही है कहीं ना कहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं को उत्तेजित किया जाता है, कहीं पथराव होता है तो कहीं मारपीट होती है ।

मै बता देना चाहता हूँ उन लोगो को संजीव बालियान मुज़फ्फरनगर में पैदा हुआ था संजीव बालियान यहीं है और चुनाव के बाद भी यहीं रहेगा एक-एक से हिसाब होगा| आज जो ये अराजक तत्व जनपद में घूम रहे हैं इन्हें मैं बता देना चाहता हूँ मै गांधीवादी नहीं हूँ| मैं भगतवादी हूँ, कोई अगर एक तमाचा मारेगा उसको दो तमाचों से जवाब देना जानता हूँ |

LIVE TV