गैर-विवादित जमीन को लेकर निर्मोही अखाड़ा ने SC में दाखिल की याचिका
रिपोर्ट – आशुतोष पाठक
अयोध्या: राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले में गैर-विवादित जमीन वापस करने की सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका के खिलाफ निर्मोही अखाड़ा ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक आपत्ति याचिका दाखिल की है।
निर्मोही अखाड़ा की ओर से यह आपत्ति सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को दाखिल की गई। अधिग्रहित राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद परिसर की भूमि वापस करने संबंधी के सरकार की याचिका को ध्यान में रखकर मांग की गई है कि अधिग्रहित परिसर में निर्मोही अखाड़ा की भूमि शामिल है|
और आपत्ति में मांग की गई है कि सरकार की याचिका के आधार पर जो भूमि वापस की जानी है उसमें निर्मोही अखाड़ा को भी शामिल किया जाए।
मामूली बात को लेकर 2 पक्षों में हुई मारपीट!
निर्मोही अखाड़ा के अधिवक्ता तरुण वर्मा ने बताया कि अधिग्रहित परिसर में निर्मोही अखाड़ा के 12 मंदिर है जो तोड़ दिए गए हैं|
वो सभी जमीन निर्मोही अखाड़ा को वापस की जाए।
अधिग्रहीत परिसर में 71.68 एकड़ का है और सरकार की याचिका में 2.33 एकड़ छोड़कर बाकी भूमि केंद्र सरकार ने यह कहकर वापस करने की मांग की है कि यह गैर विवादित है और उनके स्वामी को सौंपना है।
निर्मोही अखाड़ा के अधिवक्ता तरुण जीत वर्मा की मानें तो केंद्र सरकार याचिका के माध्यम से अधिग्रहित परिसर की भूमि राम जन्म भूमि न्यास को वापस देना चाहता है जो कि न्याय संगत नहीं होगा। जिसके लिए निर्मोही अखाड़ा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।