
नई दिल्ली : एक ऑस्ट्रेलियाई शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जहां वायरल फोटो में शख्स की जीभ बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। लेकिन उसने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।

बता दें की ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने दावा किया है कि वह हर दिन एनर्जी ड्रिंक के लगभग 6 कैन पीता है और पिछले एक साल से ऐसा करता आ रहा है, जिसकी वजह से उसकी जीभ गंभीर रूप से छिल गई है। डैन रॉयल नाम के शख्स ने अपनी जीभ की एक फोटो फेसबुक पर शेयर करते हुए लोगों को एनर्जी ड्रिंक के नुकसान के बारे में आगाह किया है।
दरअसल डैन रोजाना 5 से 6 एनर्जी ड्रिंक के कैन पी जाते थे। वहीं बाद में डॉक्टरों ने उन्हें इस बारे में आगाह किया कि इससे उनकी जीभ को नुकसान पहुंच रहा है। एनर्जी ड्रिंक में एमीनो एसिड, बिटामिन बी, हर्बल सब्सटेंस और एक कैन में 58 ग्राम तक शक्कर होती है। लेकिन डैन ने अपनी छिली हुई जीभ की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि एनर्जी ड्रिंक कौन पीता है? उन्हें पीने की लत है? आपको इस बारे में फिर से सोचना चाहिए। यह आपकी जीभ को ऐसा बना देता है। कल्पना कीजिए कि यह आपके आंतरिक अंगों का क्या हाल करता होगा।
देखा जाये तो डैन ने अपनी छिली हुई जीभ की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि एनर्जी ड्रिंक कौन पीता है? उन्हें पीने की लत है? आपको इस बारे में फिर से सोचना चाहिए। यह आपकी जीभ को ऐसा बना देता है। कल्पना कीजिए कि यह आपके आंतरिक अंगों का क्या हाल करता होगा।
डैन रॉयल पेशे से एक टीचर हैं। हालांकि डॉक्टरों की ओर से यह स्पष्ट नहीं है कि रोजाना कितनी एनर्जी ड्रिंक पीने से जीभ का हाल ऐसा हो जाता है। हालांकि, दांतों के डॉक्टर इस बारे में लोगों को आगाह करते रहते हैं कि सुगर और ज्यादा एसिड वाली चीजें खाना या पीना मुंह के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।
https://www.youtube.com/watch?v=SJqcMPETWBc