दुनिया का ध्यान रखने वाले संगठन में ही हो रहा महिलाओं का शोषण
संयुक्त राष्ट्र के करीब एक तिहाई कर्मचारियों ने पिछले दो सालों में विश्व निकाय में यौन शोषण का शिकार होने की जानकारी दी है. इस तरह के दुर्व्यवहार पर पहले सर्वेक्षण के मंगलवार को जारी नतीजों में यह जानकारी दी गई.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कर्मचारियों को एक पत्र में कहा है कि अध्ययन में व्यथित करने वाले कुछ आंकड़े और तथ्य हैं जिन्हें बदलने की जरुरत है ताकि संयुक्त राष्ट्र में कार्यस्थल में सुधार किया जा सके.
सर्वेक्षण के मुतबिक पिछले दो सालों में करीब 33 प्रतिशत कर्मचारियों ने कम से कम एक बार यौन शोषण किए जाने की जानकारी दी. विश्व निकाय में अपने काम के दौरान किसी न किसी तरह के यौन उत्पीउ़न के शिकार हुए लोगों की संख्या 38.7 फीसदी है.
यौन शोषण की सबसे आम घटनाओं में फब्तियों से लेकर कपड़ों, शरीर या यौन गतिविधियों को लेकर अश्लील टिप्पणियां तक की बातें सामने आई हैं. इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि यौन उत्पीड़न करने वाले हर तीन व्यक्तियों में दो पुरुष और हर चार में से एक निरीक्षक या मैनेजर है.
कुछ दिन का इंतजार, अमेरिका को पछाड़ भारत होगा सबसे आगे
सर्वेक्षण के अनुसार, यौन शोषण करने वालों में करीब 10 में से एक व्यक्ति वरिष्ठ नेता था. गुतारेस ने कहा कि सर्वेक्षण के नतीजों से पता चलता है कि विश्व निकाय में यौन शोषण के मामले अन्य संगठनों के मुकाबले कम हैं लेकिन समानता, गरिमा और मानवाधिकारों में चैम्पियन संयुक्त राष्ट्र को उच्च मानक तय करने चाहिए. इस गैलरी की भी तस्वीरें इस स्टोरी से संबंधित प्रकीकात्म तस्वीरें हैं.