पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद, अब ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

मनाली  कुल्लू घाटी के उत्तरी छोर के निकट व्यास नदी की घाटी में स्थित, भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य की पहाड़ियों का एक महत्वपूर्ण पर्वतीय स्थल (हिल स्टेशन) है।

पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद, ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

 

प्रशासकीय तौर पर मनाली कुल्लू जिले का एक हिस्सा है, जिसकी जनसंख्या लगभग 30,000 है।

पर्यटन नगरी मनाली में ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

यह छोटा सा शहर लद्दाख और वहां से होते हुए काराकोरम मार्ग के आगे तारीम बेसिन में यारकंद और ख़ोतान तक के एक अतिप्राचीन व्यापार मार्ग का शुरुआत था।

मनाली और उसके आस-पास के क्षेत्र भारतीय संस्कृति और विरासत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इसे सप्तर्षि या सात ऋषियों का घर बताया गया है।

अजब है इस शिवलिंग की कहानी, सबको खींच लेता है अपने पास…

पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब ठंड भी लगातार बढ़ती जा रही है जिससे पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है.

ठंड का प्रकोप अब कुछ इस तरह बढ़ने लगा है कि अब घाटी में बहने वाले नदी नाले भी जमने शुरू हो गए हैं.

जिससे घाटी में रहने वाले लोगों को भी अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सुबह-शाम तापमान माइनस में जाने से लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.

दिन के समय अच्छी धूप खिलने के बाद भी सुबह शाम कड़ाके की ठंड अपना कहर बरपा रही है और लोग सूरज ढलते ही अपने घरों में दुबकना शूरू हो जाते हैं और मॉल रोड समेत पूरी मनाली सूनसान हो जाती है.

LIVE TV