
पश्चिम बंगाल से सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यहां लोग एक गाय को चमत्कार मानकर उसकी पूजा कर रहे हैं। यहां एक अजीब सी दिखने वाली गाय लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
आप भी जानिए इस वायरल वीडियो का पूरा सच कि आखिर यहां लोग इस चमत्कारी गाय की पूजा क्यों कर रहे हैं
इन तस्वीरों को देखकर आप ये तो समझ ही गए होंगे कि यह कोई सामान्य गाय नहीं है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में एक आंख वाले गाय के बच्चे का जन्म हुआ है।
वहीं लोग इसे चमत्कार मानकर इसकी पूजा कर रहे हैं।
इस गाय की सिर्फ एक आंख ही नहीं बल्कि मूंह के आगे का हिस्सा यानी थूथन भी दिखने में बहुत ही अजीब है, जिस वजह से इस गाय की जीभ बाहर निकली हुई है।
वहीं दूसरी तरफ जिस घर में इस एक आंख वाली गाय का जन्म हुआ है, वहां सुबह से ही गाय की पूजा करने के लिए लोगों की लाइनें लग गई है।
मोबाइल फोन का साथ लेकर सोना पुरुषों के शरीर में पैदा कर सकता है ये खतरनाक समस्या
स्थानिय लोगों का मानना है कि ये भगवान का रूप हैं, जो उनके जिले में जन्मे हैं.
इसीलिए इस गाय के बछड़े को गांव वाले दिन-रात पूज रहे हैं.
इस गाय के मालिक का कहना है कि जब से बछड़ा उनके घर में जन्मा है, हर रोज़ लोगों की भीड़ इसके दर्शन करने आ रही है.
लोग इसे भगवान का चमत्कार मानकर इसकी पूजा कर रहे हैं.
अगर विज्ञान की मानें तो इस बछड़े को साइक्लोपिया (Cyclopia) है, जो कि एक रेयर डिसॉर्डर है.
शाह आईएएस को छोड़कर राजनीति में होंगे शामिल
ऐसी बीमारी सिर्फ जानवरों में ही नहीं बल्कि इंसानों को भी होती है.
इसमें मां के गर्भ में बच्चे की आंख और मुंह का कुछ हिस्सा पूरी तरह से डेवेलप नहीं हो पाता.
इस स्थिति के साथ पैदा होने वाले बच्चों में सांस लेने और दिमाग से जुड़ी परेशानियां होती हैं.
ऐसे बच्चे लंबे समय तक नहीं जी पाते.