अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगी “थेरेसा मे”

लंदन| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे बुधवार को सत्तारूढ़ कजर्वेटिव पार्टी के सांसदों की तरफ से पेश एक अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगी। बीबीसी के मुताबिक, कंजर्वेटिव सांसद शाम छह बजे से आठ बजे के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर मदान करेंगे।

अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगी "थेरेसा मे"

अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवश्यक 48 सांसदों के पत्र के बाद मे के सामने यह चुनौती खड़ी हुई है।

मे को अपनी पार्टी द्वारा ब्रिक्सिट योजना को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। मे ने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के 2016 में अलग होने के लिए हुए मतदान के बाद प्रधानमंत्री का पद संभाला था।

मे शाम को 8.30 बजे मीडिया को संबोधित करेंगी।

अभी यह नहीं पता चला है कि गोपनीय मतदान का परिणाम कैसे जल्द से जल्द घोषित होगा।

मे को इस अविश्वास प्रस्ताव को जीतने के लिए अपने पक्ष में बहुमत साबित करना होगा।
जानिए अलसी के घरेलू नुस्खे, जो करे अनेक रोगों का उपचार
थेरेसा में अगर अविश्वास प्रस्ताव जीतती है, तो उन्हें दूसरे साल चुनौती नहीं दिया जा सकेगा।

अगर मे अविश्वास प्रस्ताव नहीं जीतती है, तो एक कजर्वेटिव नेतृत्व का चुनाव होगा, जिसमें मे भाग नहीं ले सकेंगी।

हाउस ऑफ कामंस में कजर्वेटिव पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है, जो भी पार्टी का नेता होगा, उसी के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद होगी।

LIVE TV