बजाज Pulsar 150 का ये नया अवतार बना देगा आपको दीवाना

बजाज आॅटो इंडिया ने अपनी सबसे प्रसिद्व बाइक पल्सर 150 क्लासिक का नया वेरियंट लांच कर दिया है । जिसमें कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया है। बजाज की इस बाइक को सिर्फ नए रंग नियॉन उतारा गया है। नई पल्सर नियॉन पूरी तरह पहले से मार्केट में मौजूद पल्सर 150 क्लासिक पर बेस्ड है।

बजाज Pulsar 150

बदलाव के तौर पर इसके कुछ भाग जैसे हेडलैम्प की साइड, बैज, साइड के पैनल, ग्रैब रेल, थ्री डी लोगो और अलॉय व्हील पर नियॉन रंग से हाइलाइट की गई है।

बजाज पल्सर 150 नियॉन के लांच के मौके पर बजाज ऑटो के मोटरसाइकल डिविज़न के प्रेसिडेंट एरिक वास ने कहा कि, बजाज की बाइक पल्सर पिछले 17 सालों से नंबर 1 पर बनी हुई है।

हालांकि कंपनी ने बाइक में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की ही तरह 149 सीसी का एयर-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलेगा। जो 14 बीएचपी की पावर और 13.4 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।
सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और इसके रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक-अब्शॉर्बर दिया गया है।
राजपाल यादव को दिल्ली कोर्ट ने सुनाई 3 महीने सजा, जानें क्या है पूरा मामला
बजाज पल्सर के अगले टायर में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक और पिछले टायर में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस बाइक की कीमत बाजार में 64,998 रुपए रखी गई है। जो कि एक्स-शोरूम, दिल्ली है।
 बात करें, इसके मुकाबले की तो बजाज पल्सर 150 होंडा की सीबी यूनिकॉर्न 150 और हीरो अचीवर 150 जैसी बाइक को टक्कर देती है।
https://www.youtube.com/watch?v=q14bDG73OOM
LIVE TV