अयोध्या की हुंकार रैली से पहले होटलों की बुकिंग ने बता दिया “मंदिर तो वहीँ बनेगा”

रामनगरी में 24 नवंबर को होने जा रहे शिवसेना के आशीर्वाद समारोह से होटल व्यवसाय अचानक चमक उठा है। अयोध्या-फैजाबाद शहर के सभी होटल फुल हो चुके हैं। बस्ती तक होटलों में जगह नहीं है।

अयोध्या की हुंकार रैली

आशीर्वाद समारोह में महाराष्ट्र से शामिल होने अयोध्या आ रहे शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा कई दिन पहले ही इन होटलों की ऑनलाइन बुकिंग करा ली गई थी। शहर के 20 होटलों के करीब 400 कमरे ऑनलाइन बुक किए जा चुके है।

अयोध्या-फैजाबाद शहर का एक भी होटल खाली नहीं है। यहां तक कि बस्ती, बाराबंकी व लखनऊ तक के होटलों को शिवसैनिकों ने बुक करा रखा है। होटल मालिक रुटीन कस्टमर तक को कमरे देने से इंकार कर रहे हैं।

होटल मालिकों का कहना है कि ऐसी बूम कभी नहीं आई। ऐसे ही पर्यटक आए तो होटल इंडस्ट्री में निवेश करने वालों का अयोध्या में तांता लग जाएगा। शहर के प्रमुख होटलों शान-ए-अवध के 120, कोहिनूर पैलेस के 26, तिरुपति होटल के 60, कृष्णा पैलेस में 90, आभा होटल में 16 सहित अयोध्या के रामप्रस्थ में 36 व रामश्याम होटल के 20 कमरे बहुत पहले ही ऑनलाइन बुक किए जा चुके हैं।

‘यह पहला अवसर है जब रामनगरी में इतनी बड़ी संख्या में होटलों की बुकिंग हुई है’

रामप्रस्थ होटल के लक्ष्मीकांत पांडेय का कहना है कि इस तरह के आयोजन से होटल व्यवसाय की प्रगति होगी। वहीं रामश्याम के मैनेजर विजय पांडेय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि रामनगरी में यह पहला अवसर है जब बड़ी संख्या में ऑनलाइन बुकिंग हुई है।

हमारा प्रयास होगा कि उन्हें बेहतर व्यवस्था दी जाए ताकि अयोध्या के होटल व्यवसाय को पंख लग सके। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का कहना है कि इस तरह के आयोजन होने से बड़े व्यवसायी अयोध्या की तरफ आकर्षित होंगे और थ्री स्टार, फाइव स्टार होटल भी बनेंगे।
नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री की श्रीनगर में अलगाववादी नेताओं से मुलाकात, हुई ये अहम बातें
कहा कि विहिप व संघ के तमाम कार्यक्रम पहले भी होते रहे हैं, लेकिन उनके कार्यकर्ता मठ-मंदिरों एवं धर्मशालाओं में रुकते हैं। शिवसेना के इस कार्यक्रम में शहर के सभी होटल बुक कराए जा चुके हैं। कहा कि यह अच्छा संकेत है, इससे शहर के होटल व्यवसाय की तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=zBonAIrygMU
LIVE TV