अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का सीएम योगी ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव
लखनऊ। राजधानी में सिटी मोंटसरी स्कूल के तत्वाधान में हो रहे 19वें अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का भव्य उद्घाटन आज प्रातः सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर किया जबकि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने की।
इस अवसर पर 19 देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गवर्नर, जनरल पार्लियामेंट के स्पीकर, न्याय मंत्री इंटरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश समेत 71 देशों के पधारे, 370 से अधिक न्यायविदों व कानूनविदों ने समारोह की गरिमा में चार चांद लगा दिए।
इस ऐतिहासिक अवसर पर सीएमएस छात्रों ने विश्व के ढाई अरब बच्चों की ओर से चिल्ड्रेन्स वर्ल्ड पार्लियामेंट की अनूठी प्रस्तुति से बच्चों के अधिकारों की आवाज बुलंद की।
वहीं दूसरी ओर देश-विदेश से पधारे प्रख्यात न्यायविदो व कानूनविदो ने अपने सारगर्भित संबोधन में सीएमएस के 57000 छात्रों की अपील का पुरजोर समर्थन किया। सिटी मोंटसरी स्कूल के तत्वाधान में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 19वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 16 से 20 नवम्बर तक सीएमएस कानपुर में आयोजित किया जा रहा है।
शर्मनाक… ढाई साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, हालत गंभीर
इस ऐतिहासिक सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकुचित दायरों से ऊपर उठकर ही विश्व मानवता का कल्याण संभव है । हमारी संस्कृति वसुधैव कटूमबमक की भावना से प्रेरित है और आज जरूरत है संस्कृति की, व्यापकता को समझने और समझाने की । उन्होंने इस आयोजन के लिए सीएमएस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य है और उनका हित हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिए । दीक्षित ने मानव अधिकारों के लिए सोचने व विश्व भर के मुख्य न्यायाधीशों को एक मंच पर लाने के लिए सीएमएस की प्रशंसा की।