एप्पल वॉच अमेरिका का सबसे पसंदीदा स्मार्टवॉच : रिपोर्ट

नई दिल्ली। एप्पल अमेरिका के उपभोक्ताओं का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन वॉच ब्रांड है, जिसके बाद वहां के लोग सैमसंग और फिटबिट को पसंद करते हैं। काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

एप्पल वॉच

मार्केट रिसर्च कंपनी के नवीनतम ‘कंज्यूमर लेंस’ अध्ययन के मुताबिक, एप्पल वॉच के हर तीन संभावित खरीदारों में दो का कहना है कि वे सीरीज 4 के डिवाइस को चयन करेंगे और आधे से ज्यादा एप्पल वॉच के संभावित खरीदारों की पसंद एलईटी वर्शन है।

‘कंज्यूमर लेंस’ काउंटरप्वाइंट का वैश्विक शोध कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य ग्राहकों के दृष्टिकोण को समझ कर उद्योग की मदद करना है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के शोध विश्लेषक मौरिस क्लाएने ने एक बयान में कहा, “पिछले साल एप्पल शीर्ष स्मार्टवॉच ब्रांड रही थी और एप्पल वॉच सीरीज 4 कंपनी की स्थिति को और मजबूत बनाएगा, क्योंकि उपभोक्ताओं की अगली खरीद के लिए पसंदीदा स्मार्टवॉच ब्रांड है।”

नए सत्र में 47 चीनी मिलें चालू, अक्टूबर में 1.5 लाख टन उत्पादन

उन्होंने कहा, “सैमसंग दूसरी सबसे पसंदीदा स्मार्टवॉच ब्रांड रही, जिसके बाद फिटबिट रही। अगले छह महीनों में एप्पल वॉच खरीदने वाले ग्राहकों का कहना है कि वह एप्पल के नवीनतम वॉच को ही खरीदना पसंद करेंगे।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV