नए सत्र में 47 चीनी मिलें चालू, अक्टूबर में 1.5 लाख टन उत्पादन

नई दिल्ली| नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज के प्रबंध निदेशक प्रकाश नाइकनवरे ने गुरुवार को बताया कि नए सीजन में 47 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई शुरू हो चुकी है और सीजन के पहले महीने में देश में 1.5 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। भारत में नया चीनी उत्पादन व विपणन वर्ष एक अक्टूबर से शुरू होता है और 30 सितंबर को समाप्त होता है।

 शुगर फैक्ट्रीज के प्रबंध निदेशक प्रकाश नाइकनवरे
प्रकाश नाइकनवरे ने टेलीफोन पर आईएएनएस को बताया कि चालू गन्ना पेराई सत्र 2018-19 अक्टूबर-सितंबर में 47 चीनी मिलों में उत्पादन शुरू हो गया है।

रेलवे किराए में छूट पेश कर एयरलाइनों से करेगी मुकाबला

उन्होंने बताया, “महाराष्ट्र में 15 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई शुरू हो चुकी है, जबकि गुजरात की 10 चीनी मिलों में नए सीजन में उत्पादन का काम चालू है। तमिलनाडु की 10 और कर्नाटक की 12 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई शुरू हो चुकी है।”

कच्चे तेल में नरमी के आसार, और घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम!

चालू सत्र में 31 अक्टूबर तक 18 लाख टन गन्ने की पेराई हो चुकी है, जिससे चीनी का कुल उत्पादन 1.5 लाख टन हुआ है।

नाइकनवरे ने बताया कि अब तक 8.32 लाख टन चीनी निर्यात के सौदे हो चुके हैं।

LIVE TV