योगी ने 51 प्रयागराज कुंभ शटल बसों को हरी झंडी दिखाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 51 प्रयागराज कुंभ शटल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में अंतर्राज्यीय बस सेवाओं को सुगम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों के मध्य पारस्परिक परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन हाल का नवीनीकरण एवं नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस रूम का लोकार्पण भी किया।
योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के बीच बसें चलाने का पारस्परिक समझौता मोदीजी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना को साकार कर रहा है। यूपी-उत्तराखंड साझी विरासत के प्रतीक हैं। हम सब उसी साझी विरासत के हिस्से हैं।”
उन्होंने कहा कि आज का परिवहन समझौता भी उसी का हिस्सा है। दोनों प्रदेश की एक बड़ी आबादी को सुगम और सहज सार्वजनिक परिवहन की जरूरत थी और यह यह समझौता इसे पूरा कर रहा है। इस समझौते के तहत यूपी और उत्तराखंड के बीच 57 रूटों पर प्राइवेट बसें चलेंगी।
राम के समर्थन में आया किन्नर समाज, आहुति देकर बनवाएगा मंदिर
योगी ने समझौते के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को धन्यवाद दिया और कहा कि ये परिवहन समझौता दोनों राज्यों के बीच एक भारत श्रेष्ठ भारत को बढ़ाएगा।