राम के समर्थन में आया किन्नर समाज, आहुति देकर बनवाएगा मंदिर
रिपोर्ट- सईद रजा
प्रयागराज। आगामी कुम्भ को लेकर प्रयागराज में तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। कुम्भ कार्यों के साथ अखाड़ा परिषद हों या फ़िर अन्य साधु संतों का आना जाना भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज़ प्रयागराज पहुंची किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा की अफसोस की बात है हमनें राम मंदिर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा दिया पर सनातन परंम्परा को मानने वाले आशावादी होतें हैं वे कभी भी निराश नहीं हो सकतें हैं। अयोध्या में मर्यादा पुर्सोत्तम भगवान राम का ही मंदिर बनना चाहिए।
उन्होंने राजनैतिक दलों पर भी जमकर निशाना साधा कहा की हमनें राम मंदिर को बाज़ार में लाकर खड़ा कर दिया। राम मंदिर के नाम पर तो लोग सीएम और पीएम बन गए पर अयोध्या में भगवान राम का मंदिर अभी भी नहीं बन सका। बल्कि हमारे राम एक राजनीतिक फीगर बनकर रह गया।
इस दौरान उन्होंने कहा की राम मंदिर के लिए किन्नर समाज अपने खून से सींचकर राम मंदिर का निर्माण कराएगा। अगर भगवान राम के मंदिर के लिए प्राणों की बलि भी देनी पड़ी तो किन्नर समाज अपने प्राणों की आहुति देकर भगवान राम का मंदिर बनाएगा लेकिन किसी हाल में पीछे नहीं हटेगा।
मोदी की इस सलाह से बदल गए किसानों के विचार, बेटे की शादी में कर दी ये मांग
बता दें की प्रयागराज में किन्नर अखाड़ा का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन था। लेकिन किन्नर समाज के किसी बड़े गुरु के निधन की वज़ह से स्थापना दिवस कैंसिल कर दिया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा की आगामी 20 दिसम्बर को किन्नर अखाड़ा कुम्भ को लेकर भूमि पूजन करेगा।