जानिए किस अभिनेत्री के ‘बॉयफ्रेंड’ के संग बेटी सीख रहा है म्यूजिक, वीडियो वायरल

मुंबई.पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन अपने रोमांस के चलते सुर्खियों में आई हैं. कहा जा रहा हैं सुष्मिता सेन दिनों मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं.ऐसे में इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Sushmita Sen

 

हालही में सुष्मिता सेन ने रोहमन के साथ अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर साझा की थी. इस तस्‍वीर में सुष्मिता अपने दोस्‍तों और रोहमन के साथ ताजमहल घूमते दिख रही हैं. अब सुष्मिता ने फिर से रोहमन का एक वीडियो शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/BpfHAHYhfLf/?utm_source=ig_embed

दरअसल  42 साल सुष्मिता सेन ने रविवार को दो वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए हैं. इनमें से एक वीडियो में सुष्मिता की बड़ी बेटी रेने अपने संगीत गुरू से गाना सीखती दिख रही है. इस वीडियो में रोहमन भी रेने के साथ बैठे और गाना गाते दिख रहे हैं. यह दोनों मिलकर ‘मोह मोह के धागे’ गाते हुए दिख रहे हैं.

Koffee with Karan 6: अक्षय-रणवीर ने खोले एक-दूसरें के कई राज

सूत्रों की माने तो सुष्मिता सेन की बेटियों अलीशाह और रेने के साथ रोहमन बहुत अच्छी तरह से मिलते-जुलते हैं.

Sushmita-Sen-relationship

वैसे तो ये बात सब जानते हैं कि सुष्मिता सेन ने 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी रेने को गोद लिया था. उसके बाद उन्‍होंने अपनी दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया. सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ कई वीडियोज और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.

LIVE TV