Koffee with Karan 6: अक्षय-रणवीर ने खोले एक-दूसरें के कई राज

मुंबई.मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण 6’ शुरू हो चुका है। इस शो के पहले मेहमान दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट बने थे, इस वीकेंड इस शो में अभिनेता अक्षय कुमार और रणवीर सिंह दोनों साथ-साथ पहुंचे और खूब मस्ती की.

Akshay-Kumar-And-Ranveer-Singh

जहाँ दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से बातचीत के दौरान कई राज भी खोले। अब इस चैट शो के दूसरी मेहमान जोड़ी अक्षय कुमार और रणवीर सिंह बनेंगे, जो जमकर मस्ती और खुलकर बातें करते दिखाई देंगे।

इस शो में इन दोनों सितारों ने मस्ती-मस्ती में एक दूसरे के बारे में कई ऐसी बातें भी बता देंते हैं, जिसका आपको अंदाज भी नहीं.

न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा की ब्राइडल शावर पार्टी, देखे वीडियो और फ़ोटो

अक्षय कुमार ने इस दौरान रणवीर की तारीफ करते हुए कहा कि ”मुझमें इतनी एनर्जी भले ही ना हो लेकिन मैं बिल्कुल इसके जैसा हूं.’

अक्षय कुमार ने तो मजाकिया लहजे में ये तक कहा दिया, ‘रणवीर किसी भी शादी में परफॉर्मेंस के लिए जाता है तो वहां से जाने वाला यह आखिरी शख्स होता है। उस आदमी की शादी खत्म हो गई है, उसको सुहागरात के लिए जाना है, लेकिन जब तू जाएगा तब तो वे लोग जा पाएंगे ना। रणवीर सुहागरात नहीं मनाने देता था लोगों को।’

इसके बाद रणवीर ने कहा, ”ये सब उन्होंने अक्षय से ही सीखा है.” एक वाकया याद करते हुए रणवीर ने बताया, ”बैंड बाजा बारात के समय मैं एक शादी अटेंड कर रहा था. बैक स्टेज मैं, अनुष्का और कैटरीना मस्ती कर रहे थे. सर भी वहां थे उन्होंने मुझसे पूछा ‘अगले हफ्ते आ रहा है?’ तो मैंने कहा, ”नहीं”.

AKSHAY

रणवीर ने बताया कि इसके बाद अक्षय सर ने कहा, ”मैं कभी भी पैसे को बर्बाद होते हुए नहीं देख सकता. मुझे देखो शादी है तो मैं नाच रहा हूं, मूंडन है तो मैं नाच रहा हूं, बच्चा रो रहा है मैं नाच रहा हूं.”

बता दें कि, रणवीर सिंह इंडस्ट्री में आने से पहले अक्षय कुमार को अपनी प्रेरणा मानते थे।

LIVE TV