अब नहीं होगी कोई फिक्र,इन चार चीजों से हटाएं लिपस्टिक के दाग
अक्सर आपने देखा होगा कि आपके कपड़ों में कई तरह के दाग लग जाते हैं । जिसे छुटाने के लिए आप लोग जी तोड़ मेहनत भी करते हैं। लेकिन कुछ दाग इतने खतरनाक होते हैं कि छूटने का नाम ही नहीं लेते हैं इस चक्कर में आप उस कपड़ें को पहनना ही छोड़ देते हैं। इन दागों में एक है लिपस्टिक के दाग। क्योंकि लिपस्टिक में पिगमेंट, वैक्स के साथ-साथ ग्रीस भी पाया जाता है। ये केमिकल कपड़ों के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं। आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने लिपस्टिक लगे हुए कपड़ों को साफ कर सकते हैं।
हेयरस्प्रे
प्रभावित हिस्से पर हेयरस्प्रे लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें और फिर आप डैम्प कपड़ों की मदद से दाग को हटाएं। दाग हट जानें के बाद ठंडे पानी से धो लें।
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट को आप प्रभावित हिस्से पर लगाएं और कपड़ें को स्क्रब करें। कपड़ें से दाग हट जानें के बाद ठंडे पानी से कपड़े को धो लें और फिर ड्रायर की मदद से कपड़ें को सुखा लें।
यह भी पढ़ें- अगर आपके घर में भी नवजात बच्चें की किलकारियां गूंज रही हैं तो उसका नाम रखते समय अपनाएं ये तरीके
लिक्विड डिटरजेंट
कपड़ें को लिक्विड डिटरजेंट में भिगोएं और 10 मिनट के लिए उसे छोड़ दें। अब बिना कपड़ें को रब किए हुए हल्के गुनगुने पानी से धो लें ताकि कपड़ा डैमेज ना हो। दाग हट जानें के बाद अच्छी तरह धो लें।
एल्कोहल
एल्कोहल हर तरह को दाग से हटाने के लिए सबसे फायदेमंद माना जाता है। एल्कोहल लिपस्टिक के दाग को भी हटाने में मदद करता है। लेकिन इसके लिए आपको एक साफ कपड़ें को एल्कोहल में भिगोएं और फिर लिपस्टिक को दाग को आराम से हटाएं लोकिन इस पूरी प्रक्रिया में कपड़ें को रब ना करें। ऐसा करने से कपड़ें का फटने का डर रहता है। जब दाग छूट जाएं तब कपड़ें को ठंडे पानी से धो लें और सुखा दें।