शो ‘राधाकृष्ण’ के लीड अभिनेता हुए बीमार, रोकनी पड़ गयी शूटिंग
मुंबई| स्टार भारत का सीरियल ‘राधाकृष्ण’ जल्द ही हर सोमवार से शनिवार रात नौ बजे प्रसारित होने वाला हैं। लेकिन सीरियल के लीड भूमिका में दिखाने वाला मुख्य अभिनेता सुमेध मुदगल्कर के बीमार होने से सीरियल की शूटिंग रुक गयी हैं।
दरअसल मुख्य अभिनेता सुमेध मुदगल्कर के बीमार पड़ने से टीवी शो ‘राधाकृष्ण’ की शूटिंग बुधवार को रुकनी पड़ गयी हैं। सुमेध स्टार भारत पर जल्द ही प्रसारित होने वाले ‘राधाकृष्ण’ शो में कृष्ण का किरदार निभा रहे हैं। उनके बीमारी होने के कारण शूटिंग को रोकना पड़ा।
सुमेध ने एक बयान में कहा, “मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही शूटिंग शुरू करुं गा।”
यह शो भगवान कृष्ण और राधा की प्रेमकथा पर आधारित है।
अभिनेता ने कहा, “मैं भगवान कृष्ण के किरदार को निभाकर और उनके सफर को पर्दे पर उतारकर बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं।”
शो में राधा का किरदार मलिका सिंह निभा रही हैं।
सीरियल के पहले राधा-कृष्ण के प्रेम का संदेश फैलाने के लिए स्टार भारत ने एक अनूठी बांसुरी यात्रा शुरुआत की है। 10 फीट की बांसुरी वृंदावन-मथुरा से अपनी यात्रा शुरू की जो बुधवार को काशी से होकर इलाहाबाद के लिए रवाना हो गई।
बतादें, स्टार भारत ने पर कई अच्छे पौराणिक सीरियलों को दिखाया हैं जैसे ‘शनि’, ‘महाकाली’, ‘परम अवतार श्रीकृष्ण’ और ‘विध्नहर्ता गणेश’ के बाद अब राधा-कृष्ण शुरू होने जा रहा हैं. अब देखना ये हैं की सीरियल कितनी टी आर पी मिलती हैं.
ये भी पढ़ें:-Parivartini Ekadashi 2018 : इस दिन भगवान विष्णु के पांचवे रूप की पूजा का विशेष महत्व, जानें पूजा की विधि
हालही में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सीरियल का प्रोमो रिलीज किया था. सीरियल के प्रोमो को देखे कर ही पता चल रहा था कि, शो में राधा कृष्ण की अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिलेंगी.