पाकिस्तान पर जीत के लिए नन्हें खिलाडियों ने भारतीय टीम को कहा ‘Best Of Luck’

रिपोर्ट- सैय्यद आकिब रज़ा

इलाहाबाद। एशिया कप का आज एक बड़ा मुकाबला होना है। भारत-पाकिस्तान के बीच आज मैच खेला जाना है और पूरे देशवासियों की निगाहें मैच पर टिकी हुई है। भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा हाई वोल्टेज रहा है। ऐसे में पूरा देश भारत की जीत के लिए दुआ कर रहा है।

cricket

इलाहाबाद के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में कई खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे स्टेडियम में रणजी प्लेयर  ध्रुव सिंह सहित  कई खिलाड़ी मैदान में प्रैक्टिस कर रहे थे। इस मदन मोहन मालवीय स्टेडियम से कई खिलाड़ी भारत के लिए खेले हैं जैसे मोहम्मद कैफ, ज्योति यादव ,ज्ञानेंद्र पांडे और भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं। इस मैदान में कई विदेशी खिलाड़ी भी खेल चुके हैं।

संवाददाता ने स्टेडियम का जायजा लिया और प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों से आज के मैच को लेकर के कई सवाल किए  खिलाड़ियों कहना था कि आज का मैच भारत ही जीतेगा मैच काफी रोमांच रहेगा।

यह भी पढ़े: राहुल ने बतायी मोदी के ‘सियासी जुल्म’ की ऐसी कहानी, जो आपको भी पता होनी चाहिए

इस मुकाबले में  एक बार फिर शिखर धवन का बल्ला चमकेगा  लेकिन पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा खतरा  मोहम्मद आमिर  और हसन अली  से रहेगा  प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों से और उनके कोच से बात की।

LIVE TV