राहुल ने बतायी मोदी के ‘सियासी जुल्म’ की ऐसी कहानी, जो आपको भी पता होनी चाहिए

नई दिल्ली| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कांग्रेस कार्यकताओं पर लाठीचार्ज के बाद पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तानाशाही एक पेशा बन गई है और इस हमले को ‘सियासी जुल्म’ के रूप में याद रखा जाएगा।

राहुल ने बतायी मोदी के 'सियासी जुल्म' की कहानी, आप भी जान लें

राहुल ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, “नरेंद्र मोदी के शासन में तानाशाही पेशे में तब्दील हो गई है। बिलासपुर में रमन सिंह की सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मौलिक अधिकारों पर किया गया हमला जनता द्वारा सियासी जुल्म के एक कृत्य के रूप में याद रखा जाएगा।”

बिलासपुर जिले में मंगलवार को राज्य मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया।

अग्रवाल के घर पर कचरा फेंकने के बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई की। लाठीचार्ज में पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल श्रीवास्तव सहित दर्जन भर से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हुए।

LIVE TV