अभिनेता उदय चोपड़ा के ट्वीट पर आए ऐसे रिएक्शन

मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता उदय चोपड़ा का कहना है कि भारत को गांजा को वैध कर देना चाहिए क्योंकि यह राजस्व का बड़ा स्रोत है और चिकित्सा क्षेत्र मे भी फायदेमंद हैं। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “मुझे लगता है कि भारत को गांजा वैध कर देना चाहिए।

uday_chopra_

सबसे पहले, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। दूसरा, मुझे लगता है कि यदि इसे वैध कर दिया जाए और इस पर कर लगाया जाए तो यह राजस्व का बड़ा स्रोत हो सकता है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे बहुत सारे चिकित्सकीय लाभ हैं!”

दिग्गज फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के बेटे उदय ने कहा कि वह इसका इस्तेमाल नहीं करते लेकिन इसे वैध करना एक ‘बुद्धिमतापूर्ण कदम’ मानते हैं।

https://twitter.com/sandeep_seervi/status/1040224647952785408/photo/1

उदय चोपड़ा की ये बात सुनकर उनको ट्विटर पर एक बार फिर से ट्रोलर्स किया जा रहे हैं. ट्विटर पर मौजूद कई यूजर्स उनके बयान से सहमत नहीं होने पर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. उदय चोपड़ा ने अपनी बात को रखते हुए ट्वीट पर कई बार रिप्लाई भी किया.

https://twitter.com/AnupamUncl/status/1040229228510294018/photo/1

बता दें, कर्नाटक चुनाव के दौरान उदय चोपड़ा ने एक ऐसा ट्वीट किया था, जिसके बाद ट्रोलर्स ने उनका काफी मजाक बनाया. उन्होंने लिखा था, ‘मैंने अभी-अभी कर्नाटक के राज्यपाल के बारे में गूगल पर सर्च किया. यह बीजेपी और आरएसएस से जुड़े रहे हैं. मुझे लगता है कि हम सबको पता है कि क्या होने वाला है?’

ये भी पढ़ें:-मंटो के नए गाने पर हो सकता है विवाद, रैप में उठाई सामाजिक मुद्दों की बात

LIVE TV