राजधानी में नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ, हर साल यहां से मिलते हैं सैकड़ों IAS/PCS

रिपोर्ट- तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ। लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छत्रपति साहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भागीदारी भवन गोमती नगर में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष  बृजलाल और समाज कल्याण आयुक्त चंद्र प्रकाश के द्वारा दीप प्रज्वलित कर IAS /PCS प्रारंभिक परीक्षा 2019 का नि:शुल्क कोचिंग सत्र का शुभारंभ किया है।

समाज कल्याण

पूरे उत्तर प्रदेश से इस बार IAS/PCS की तैयारी करने वाले हजारों बच्चों ने छत्रपति साहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में भाग लिया था, जिसमें इस बार 250 अभ्यार्थियों का सेलेक्शन हुआ है, जिसको लेकर आज  गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में समाज कल्याण मंत्री और समाज कल्याण विभाग के तमाम अधिकारियों ने आईएएस पीसीएस कोचिंग का शुभारंभ किया।

आपको बताते चलें कि समाज कल्याण विभाग द्वारा आईएएस/पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2019 की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग सत्र शुभारंभ किया गया है। इसमें इस बार पूरे प्रदेश से 250 अभ्यार्थियों का सेलेक्शन हुआ है, जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग से 125, अनुसूचित जाति से 113 तथा अनुसूचित जनजाति से 12 में प्रवेश लिया है।

साथ ही बता दें कि छत्रपति साहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ की स्थापना वर्ष 1997 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु की गई थी, जिसमें 50% स्थान अन्य पिछड़ा वर्ग 45% राजस्थान अनुसूचित जाति के तथा 5% स्थान अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए आरक्षित है।

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित IAS/PCS कोचिंग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लिए नि:शुल्क चलाई जाती है। इसमें रहने खाने से लेकर सभी चीजें नि:शुल्क है।

यह भी पढ़ें:- इलाहाबाद विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव 5 अक्टूबर को, प्रत्याशियों के पोस्टर से पटा परिसर

साथ ही उन्होंने कहा कि यह ऐसा संस्थान है। जहां पर हर चीज की साफ-सफाई है और बेहद ही अच्छी व्यवस्था है। यहां से काफी संख्या में बच्चें सेलेक्ट होकर IAS/PCS बनते हैं।

वहीँ इस मौके पर समाज कल्याण आयुक्त चंद्र प्रकाश ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी काफी संख्या में छात्रों ने भाग लिया है, जिसमें ढाई सौ बच्चें इस बार सेलेक्ट हुए हैं।

यह भी पढ़ें:- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दो छात्रों का गुट भिड़ा, हुई जमकर तोड़फोड़

जबकि पिछली बार 167 बच्चें सेलेक्ट हुए थे। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे यहां अच्छे टीचर आते हैं। जिनका मानदेय 1000 है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV