परीक्षा से पहले लीक हुआ पेपर, एसटीएफ ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- लोकेश टण्डन

मेरठ। प्रदेश के 8 जिलों में होने वाली नलकूप ऑपरेटर परीक्षा का पेपर मेरठ में लीक हो गया है। एसटीएफ ने इस मामले का खुलासा किया है। एसटीएफ मेरठ की टीम ने नकल माफियाओं का पर्दाफाश करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी, भारी संख्या में मोबाइल, डिवाइस, परीक्षा सम्बंधित दस्तावेज और लाखों की नगदी बरामद हुई है।

एसटीएफ

इन सभी को गिरफ्तार कर मेरठ के थाना सदर बाजार में लाया गया है।

बता दें कि 8 जिलों में आज होने वाली नलकूप ऑपरेटर परीक्षा में हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों को भाग लेना था। लेकिन नकल माफियाओं ने ट्रेजरी के डबल लॉक में रखें प्रश्न पत्र को भी लीक कर दिया।

ऐसे में शासन ने परीक्षा रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि नकल माफियाओं ने सांठगांठ करके प्रत्येक परीक्षार्थी से 8 से 10 लाख रुपए में सौदा किया था। लेकिन एसटीएफ ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पुलिस की गिरफ्त में खड़ा ये सचिन नाम का शख़्स अमरोहा के एक प्राइमरी विद्यालय में शिक्षक है। और इस गैंग का मास्टरमाइंड भी सचिन ही है। पुलिस ने सचिन सहित उसके 5 साथी और 5 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर इस मामले का पर्दाफाश किया है।

यह भी पढ़ें:- छात्राओं से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, भीम आर्मी के कार्यकर्ता की हुई पिटाई

वहीं इस मामले में अभी भी मेरठ पुलिस और एसटीएफ की टीम मिलकर नकल माफियाओं के ठिकानों पर दबिश देने में लगी हुई है। ताकि इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी दबोचा जा सके। और पेपर कहाँ से और किसके द्वारा लीक किया गया है। इस बात का भी पता लगा सके।

फिलहाल, इस मामले की तफ्तीश जारी है। अधिकारियों की मानें तो इस मामले में कई और अहम खुलासे भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- हरिजनों की बस्ती में ट्रंसफार्मर लगवाने के लिए विधायक ने अधिकारी को सुनाई गालियां

गौरतलब है कि पहले भी अन्य परीक्षाओं की मेरठ में पेपर लीक होने की बात सामने आती रहीं हैं। जिनमें पुलिस ने खुलासे कर आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया था। बावजूद इसके मेरठ में नकल माफियाओं के काला कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV