लापता युवक की नदी में मिली लाश, लोगो ने किया हत्यारों का खुलासा
रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी
एटा। जनपद में लूट और हत्या रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आये दिन कही न कही लूट या हत्या की घटना हो ही जाती है। जिन्हे एटा पुलिस रोकने में नाकामयाब हो रही है। ताजा मामला एटा में काली नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव के बारे में जानकारी की तो पता चला कि ये शव नेम सिंह नामक व्यक्ति का है जो जिला कासगंज का रहने वाला है। और दो दिन पूर्व से लापता चल रहा था। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी तो अपने लाडले की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। और मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये पूरा मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के काली नदी का है जहाँ आज नदी में एक व्यक्ति का शव तैरते हुए देखा गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकाल कर आस पास के लोगो से पूछताछ की तो पता चला कि ये व्यक्ति नेम सिंह है और जनपद कासगंज के मनोटा मौहल्ला का रहने वाला है और 4 दिन पूर्व से लापता था। तभी पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अपने लाडले को पहचान लिया। पुलिस को बताया कि ये 4 दिन पूर्व गाँव के ही रहने वाले अन्य लोगो के साथ काम करने गया था लेकिन तभी वापिस नहीं आया था। तभी से हम इसे तलाश कर रहे थे। लेकिन इसका कोई पता नहीं चला था। परिजनों की माने तो मृतक की हत्या जंगाली नामक व्यक्ति ने ही की है।
यह भी पढ़े: नीतियां सही, इरादा साफ हो, तो नतीजे सकारात्मक मिलते हैं: मोदी
मृतक ने आरोपी के यहां करीब पांच वर्ष पूर्व भट्टे पर काम किया जिसके करीब छः हजार रुपये आरोपी पर उधार थे, कई बार रुपये माँगने पर आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट भी की थी। वही पुलिस अधिकारी शव का पोस्टमार्टम के बाद जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही करने की बात कर रहे है।