नीतियां सही, इरादा साफ हो, तो नतीजे सकारात्मक मिलते हैं: मोदी

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ने 8.2 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की गई है, जोकि इस बात सबूत है कि जब नीतियां सही, इरादा साफ हो, तो नतीजे सकारात्मक होते हैं। मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की लांचिंग करते हुए घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती पर कहा, “जब देश सही दिशा में चलता है और इरादे स्पष्ट होते हैं, तभी ऐसे सकारात्मक नतीजे देखने को मिलते हैं।”

news

उन्होंने कहा, “भारत न सिर्फ सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, बल्कि गरीबी सबसे तेजी से दूर करने वाला देश भी है।”

उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद देश को ‘विकास का एक और पदक’ मिला है।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर नौ तिमाहियों में सबसे उच्च दर 8.2 फीसदी रही है, जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 5.6 फीसदी थी।

यह भी पढ़े: मोदी ने फोन बैंकिंग को लेकर कसा राहुल पर तंज

उन्होंने कहा, “यह आंकड़े देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती के सबूत है। 8.2 फीसदी की आर्थिक विकास दर देश की अर्थव्यवस्था की बढ़ती ताकत को दर्शाता है।”

LIVE TV