केरल में नहीं थम रहा बारिश का कहर, मरने वालों की संख्या हुई 67 के पार, कई जिलों में रेड अलर्ट

केरल में भारी बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इसके चलते केरल में आस-पास के जिलों में प्रशासन की तरफ से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। अभी तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है और बाढ़ का पानी आ जाने के बाद कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शनिवार दोपहर तक के लिए बंद कर दिया गया है।

केरल में नहीं थम रहा बारिश का कहर, मरने वालों की संख्या हुई 67 के पार, कई जिलों में रेड अलर्ट

राज्य के 14 जिलों में से 12 में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। राज्य में इससे पहले 1924 में बाढ़ से ऐसी ही तबाही मची थी।

तब भी बहुत से लोग इस भारी आपदा का शिकार हुए थे और उन्हें अपनी फसलों का भारी नुकसान भी उठाना पड़ा था। ऐसा भी कुछ इस बार भी हुआ है जहां एक बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है वहीँ दूसरी ओर बढे हहुये जल स्तर से लोगों को फसलों के नुकसान के साथ-साथ अपना घर छोड़कर जाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी की हालत नाजुक, पिछले 24 घंटे में तबीयत में नहीं हुआ कोई सुधार

बताया जा रहा है कि लगातार लोगों को वहां से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। इस दक्षिणी राज्य में एक सप्ताह पहले मौसम का रुख आक्रामक हो गया था। अधिकारियों को खतरनाक स्तर तक भर चुके 35 जलाशयों से पानी छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा।

बांध खोलने के कारण इसकी नदियों का बहाव तीव्र हो गया। राज्य के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा है, ‘वर्तमान में राज्य के 35 जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है। राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं।’मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। पिछले सप्ताह बारिश और बाढ़ की चपेट में आने से सैकड़ों घर तबाह हो गए।

वहीं कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश से स्थिति खराब हो गई है। घरों में पानी पहुंचने से समस्या बढ़ रही है। वहीं, तमिलनाडु में सेंट्रल वॉटर कमिशन ने मंगलवार को कावेरी नदी को लेकर दूसरी चेतावनी जारी कर दी।

LIVE TV