पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी की हालत नाजुक, पिछले 24 घंटे में तबीयत में नहीं हुआ कोई सुधार

नई दिल्ली| पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जो काफी समय से अस्वस्थता के कारण एम्स में भर्ती हैं, उनको लेकर एम्स से जरूरी बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ है। थोड़ी देर में एम्स की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा। गुरुवार सुबह से ही लोगों के एम्स आने का सिलसिला शुरू हो गया।

पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी की हालत नाजुक, पिछले 24 घंटे में उनकी तबीयत में नहीं हुआ कोई सुधार

इससे पहले भी पीएम मोदी ने 29 जून को एम्स पहुंचकर वाजपेयी की सेहत का जायजा लिया था. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई हस्तियों ने एम्स जाकर वाजपेयी की सेहत का हाल जाना था। पिछली बार पीएम मोदी ने वाजपेयी का हाल जानने के बाद मीडिया से कहा था कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें: शिवपुरी में झरने में 30 लोग फंसे, कई के बहने की आंशका

वाजपेयी एम्स के कार्डियो थोरेसिक सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष में हैं. किडनी में संक्रमण, छाती में संकुलन और पेशाब कम होने के चलते 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता वाजपेयी को बीते 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं।

LIVE TV