आगरा में घरेलू विवाद से तंग युवक ने यमुना में लगाई छलांग, ‘मैं जान दे रहा हूं…’ चिल्लाते हुए बहा; परिजनों ने स्टीमर न आने पर मचाया हंगामा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक युवक ने परिवार के साथ विवाद के बाद यमुना नदी में आत्महत्या का प्रयास किया। 12 सितंबर को जवाहर ब्रिज पर खड़े युवक ने चिल्लाते हुए कहा, ‘मैं जान दे रहा हूं…’, और फिर नदी में छलांग लगा दी। तेज बहाव में वह पानी के साथ बहने लगा, जिसका दृश्य देखकर आसपास के लोग कांप गए।

सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन स्टीमर की अनुपस्थिति से बचाव कार्य में देरी हुई। इससे आक्रोशित परिजनों ने हंगामा मचा दिया और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। युवक ने पुल पर अपनी बाइक खड़ी की, मोबाइल जेब से निकाल कर रख दिया और फोन पर किसी से बात करते हुए अचानक कूद पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह बहते हुए कुछ दूर तक दिखा, लेकिन फिर लहरों में समा गया। परिजनों ने बताया कि युवक लंबे समय से घरेलू कलह से परेशान था, जिसके कारण यह कदम उठा लिया। पुलिस ने युवक की पहचान अभी गोपनीय रखी है, लेकिन उसके मोबाइल से संपर्क नंबर मिलने पर परिवार को सूचना दी गई।

पुलिस और एसडीआरएफ ने तलाश अभियान शुरू किया, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण अभी तक युवक का पता नहीं चला है। परिजनों ने स्टीमर न आने पर एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया और मांग की कि तत्काल बचाव उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। एसएसपी सुदेश अरोड़ा ने कहा कि जांच जारी है और स्टीमर की व्यवस्था की जा रही है।

LIVE TV