मामूली विवाद पर युवक की हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया हाईवे जाम

पंकज श्रीवास्तव

गोरखपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से बाद भी प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र का है। दरअसल खोराबार निवासी विजय पास के ही एक होटल में खाना खाने पहुंचा। जहाँ उसकी ताबियत अचानक ख़राब हो गयी और वहां उसने उलटी कर दी। जिसको लेकर होटल कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया।

मामूली विवाद

जिसपर होटल कर्मचारियों ने विजय की जमकर पिटाई कर दी। जिसमे विजय को दाहिने कान के पीछे गंभीर चोटे आयी। जानकारी मिलने पर मिलने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:- किशोरी के हत्यारे ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

इलाज के दौरान ही आज सुबह उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनों आज देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया।

इस संबंध में एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि जाम की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगो को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। इस मामले में जिसमें रेस्टोरेंट संचालक और उनके दो बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV