रिपोर्ट- मिथिलेश द्विवेदी
भदोही। भदोही कोतवाली के आलमबाग नई बस्ती में एक युवक ने पड़ोस की किशोरी को जिंदा जला दिया। झुलसी किशोरी को वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार की दोपहर में उसकी मौत हो गई। किशोरी की मौत की जानकारी होने पर आरोपी युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि युवक की शिनाख्त आरोपी युवक के रूप में की गई है। बहरहाल, इस घटना से दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
भदोही कोतवाली के आलमबाग नई बस्ती में देर रात पड़ोस की किशोरी पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाने का मामला सामने आया था। किशोरी को गंभीर हालत में वाराणसी में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार की दोपहर में उसकी मौत हो गई इस मामले में किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़े: रविवार को खुला रहता है यह इस्लामिया स्कूल, शिक्षकों को नहीं उर्दू का ज्ञान
इस बीच आरोपी युवक ने सोमवार को दोपहर में वाराणसी – लखनऊ रेलखंड के रेवड़ा परसपुर रेल फाटक के ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त जाहिद अंसारी (22) के रुप में की। पुलिस के अनुसार जाहिद ही किशोरी को जिंदा जलाने आरोपी था, जिस पर मामला भी दर्ज था। एसपी का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई चल रही है। बहरहाल, इस घटना को लेकर दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।