गूगल कर रहा है Pixel 3 और Pixel 3XL के लांच की तैयारी, और बेहतर होंगी खूबियां

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी गूगल अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Pixel 3 और Pixel 3XL लांच करने की तैयारी में है। जैसे-जैसे वक्त नजदीक आ रहा है वैसे ही फोन की तस्वीरें, डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो रहे हैं। इस समय मार्केट में नए-नए फीचर देने कि जैसे होड़ सी लगी है।

pixel 3 xl.jpg_large

ये होगी खासियत –

जानकारी के मुताबिक इस बार गूगल भी Pixel 3 और Pixel 3 XL  को नॉच डिस्प्ले के साथ उतरेगा। इसके साथ ही पिछली बार की तरह इस बार भी कंपनी सिंगल कैमरा सेटअप ही देगी और सॉफ्टवेयर के जरिए बोके इफेक्ट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: एम-टेक इंफार्मेटिक्स का नया मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड ‘नेक्सेज’ हुआ लांच

इस बार कंपनी फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग स्टैंड भी देगी जिसे पिक्सल स्टैंड कहा जाएगा। यदि वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा, इसलिए ग्लास बैक होना जरूरी है। इस लीक में भी हमें ग्लास बैक देखने को मिल रहा है जो व्हाइट कलर का है।

रिपोर्ट के मुताबिक भले ही गूगल इस बार रियर में एक ही कैमरा दे, लेकिन सेल्फी के लिए इस बार दो कैमरे दिए जाएंगे। फिंगरप्रिंट स्कैनर इस बार भी रियर में ही होगा। इस लीक में यह भी कहा गया है कि इस डिस्प्ले में नॉच तो होगा, लेकिन दूसरे स्मार्टफोन्स के मुकाबले काफी पतला होगा।

यह भी पढ़ें:  बाढ़ पीड़ितों की मदद में उतरा ‘एप्पल’, करेगा उत्पादों की मुफ्त मरम्मत

इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। इस बार वॉटर रेजिस्टेंट होने की भी उम्मीद है और रिपोर्ट से भी यह बात सामने आई है।

LIVE TV