जेल में छापा के दौरान वो मिला जिसने उड़ा दिए प्रशासन के होश, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट- विनीत तिवारी
हमीरपुर। यूपी की जेलों में हो रही एक के बाद एक खूनी वारदातों से शासन-प्रशासन सकते में आ गया है। इसी के चलते अब वो जेलों में में बंद कैदियों और उनकी बैरिको में विशेष चेकिंग अभियान चला रही है।
आज हमीरपुर जिला कारगार में भी जिला प्रशासन के आलाधिकारियो ने भारी पुलिस बल के साथ आकस्मिक निरिक्षण किया। इस दौरान कई प्रतिबंधित चीजें कैदियों के पास से बरामद हुई। और तो और अवैध कच्ची शराब की भी मिलने से अधिकारी सकते में आ गये। उन्हें पूरे मामले की जाँच की आदेश दे दिए है।
यह भी पढ़ें:- स्कूल की दीवारों पर सियासी रंग का साया, क्या यही है बदलता यूपी!
हमीरपुर जिला मुख्यालय में स्थित जिला कारागार में आज जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और एसडीएम ने कई थानों की फोर्स के साथ छापेमारी की। इस दौरान उन्हें जेल के अन्दर कई प्रतिबंधित समान बरामद हुए।
यह भी पढ़ें:- भारी बारिश ने खोल दी प्रशासन की पोल, धरने पर बैठे नागरिकों को कोतवाल ने दिया आश्वासन
जेल की 15 बैरकों में बंद 849 कैदियों की जाँच में कैंची, चम्मच, लोहे की कीले, पान मसाला, बीडी सिगरेट के साथ कच्ची शराब आदि के मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियो ने जेल कर्मियों को फटकार लगाते हुए इनके अन्दर पहुचने की जाँच शुरू कर दी है। अब सवाल यह उठता है की जेल के अन्दर यह सब प्रतिबंधित समान कैसे और कब पंहुचा।
देखें वीडियो:-