भारी बारिश ने खोल दी प्रशासन की पोल, धरने पर बैठे नागरिकों को कोतवाल ने दिया आश्वासन

रिपोर्ट- मिथिलेश द्विवेदी

भदोही। कालीन नगरी भदोही में पहली बारिश ने ही साफ-सफाई की पोल कर रख दी है। भदोही शहर के छेड़ीवीर पकरी तिराहा स्टेशन रोड आदि स्थानों पर जलजमाव से आवाजाही बंद होने के विरोध में व्यापारी और नागरिक सड़क पर उतर आए। और पकरी तिराहे पर धरना प्रदर्शन पर सड़क पर बैठ गए, जिससे जाम लग गया।

भदोही

करीब दो घंटे तक चले धरना प्रदर्शन और जाम के बाद मौके पर पहुंचे भदोही शहर कोतवाल ने नागरिकों से पत्रक लेकर जलजमाव की समस्या अफसरों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद नागरिकों ने जिला प्रशासन को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए धरना प्रदर्शन जाम समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें:- PM मोदी के स्वागत को तैयार लखनऊ, सूबे को देंगें कई तोहफे

जहां योगी सरकार के शासनकाल में नगरों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीँ कालीन नगरी भदोही के सात नगरों में अधिकतर नगरों की स्थिति नारकीय बन चुकी है।

यह भी पढ़ें:- 2 लूटकांडों का खुलासा, सिपाही समेत तीन गिरफ्तार

पहली बारिश में ही भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज में साफ सफाई और स्वच्छता की पोल खोलकर रख दी है। गोपीगंज में जहां चारों तरफ गंदगी फैली हुई नजर आ रही है, तो वहीं ज्ञानपुर नगर में बारिश का पानी व्यवसाइयों के दुकानों और घरों में घुस गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV