बस्ती: शादी के 7वें दिन दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर कराई पति की हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा; मोबाइल चैट से खुली साजिश

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बेदीपुर गांव में शादी के महज सात दिन बाद एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 28 वर्षीय अनीस की हत्या उसकी नई-नवेली पत्नी रुखसाना ने अपने प्रेमी रिंकू कनौजिया के साथ मिलकर रची साजिश के तहत करवा दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रुखसाना (गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के बैयनमवा गांव), रिंकू कनौजिया (महुआ डाबर गांव) और हत्या में शामिल बाइक सवार शूटर को गिरफ्तार कर लिया।

कैसे रची गई साजिश:
पुलिस के अनुसार, रुखसाना अपने प्रेमी रिंकू के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार ने जबरन उसकी शादी अनीस से 11 नवंबर 2025 को करा दी। शादी के छठे दिन (19 नवंबर) रुखसाना ननिहाल गई और वहां रिंकू के साथ मिलकर हत्या की पूरी प्लानिंग की। अगले दिन यानी 20 नवंबर की रात करीब 8 बजे अनीस बाजार से घर लौट रहा था। रास्ते में दो बाइक सवारों ने उसे “रास्ता पूछने” का बहाना बनाकर रोका और सिर में तमंचे से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े, लेकिन हमलावर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। घायल अनीस को अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
मामले की गंभीरता को देखते हुए बस्ती SP संकल्प शर्मा ने कई टीमें गठित कीं। हत्या के मात्र दो घंटे बाद ही रुखसाना और रिंकू को गोंडा से दबोच लिया गया। पूछताछ में दोनों के मोबाइल से हुई चैट और कॉल डिटेल्स से पूरी साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा, कारतूस का खोखा, बाइक और अन्य सबूत बरामद कर लिए। शूटर की पहचान भी हो गई है और उसे जल्द पेश किया जाएगा।

परिजनों में कोहराम मच गया है। अनीस के परिवार वालों ने कहा कि उन्हें रुखसाना पर पहले से ही शक था, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह इतना भयानक कदम उठा लेगी। पुलिस ने BNS की धारा 302 (हत्या), 120B (आपराधिक षड्यंत्र) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

LIVE TV