टीवी देखने की चाहत ने बना दिया हत्यारा, ग्राम प्रधान को उतार दिया मौत के घाट
रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव
रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के बेवली गाँव मे उस समय मातम पसर गया। जब ग्राम प्रधान के पति ने पड़ोसी युवक को टीवी देखने से मना किया। फिर क्या नाराज़ युवक ने कुल्हाड़ी से प्रधान पति व उसके भाई पर हमला बोल दिया। जिससे प्रधान पति के भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि प्रधान पति मेडिकल कालेज लखनऊ में जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी कमलेश साहू ग्राम प्रधान राम भवन मौर्य के घर टीवी देखने गया था, जिस पर प्रधान ने टीवी देखने से मना कर दिया। जिससे आरोपी कमलेश ने कुल्हाड़ी से प्रधान व उसके भाई शिव मोहन पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें:- वसीम रिजवी का बयान, इस्लामिक नहीं है चांद-तारे वाला झंडा
मामले को बढ़ता देख कई थानें की फोर्स मौके पर पहुंची और म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- जनसभा में बिजली हुई गुल, केन्द्रीय मंत्री ने सफाई देते हुए कहा इसमें हम कसूरवार नहीं
वहीँ पुलिस की माने तो आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा। घटना को देखते हुए गाव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
देखें वीडियो:-