प्रेमिका ने पार की प्यार की सारी हदें, कोतवाली में ही पिया जहर
रिपोर्ट- सत्यम बाजपेयी
उन्नाव। सफीपुर कोतवाली पुलिस के हाथ पांव उस वक्त फूल गए जब प्रेमी से धोखा खाई एक प्रेमिका ने कोतवाली परिसर के पास ही जहर खा लिया हालांकि आनन फानन इलाज मिलने से उसकी जान तो बच गई लेकिन हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल ये युवती जिस से प्रेम करती थी और शादी भी करना चाहती थी। जब उसकी शादी की खबर युवती को लगी तो उसका गुस्सा फूट पड़ा और शादी की खरीद दारी करने बाजार आये युवक के परिजनों से झगड़ने लगी बात जब मारपीट तक आ पहुंची तो परिजनों को पुलिस का सहारा लेना पड़ा। जिसपर युवती ने किरोसीन आयल पी लिया जिसके बाद उसे सीएचसी सफीपुर लाया गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
मामला है सफीपुर कोतवाली क्षेत्र का जहाँ आज एक प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर लोगो के रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल ये ड्रामा नही था ये एक प्रेमिका के साथ उसके प्रेमी द्वारा दिए गए धोखे और किए गए विश्वासघात की वेदना थी। जो गुस्सा बन कर प्रेमिका के दिल से ज्वालामुखी बनकर फ़ूट पड़ा था और प्रेमिका सरे बाज़ार प्रेमी के परिजनों पर टूट पड़ी।
यह भी पढ़े: तमंचे की नोक पर बनाया महिला का अश्लील वीडियो, वायरल की धमकी देकर 2 महीनें तक किया दुष्कर्म
वही सफीपुर क्षेत्राधिकारी ने इस मामले में बताया की युवती का प्रेमप्रसंग उसके फुफेरे भाई से चल रहा था जो एक बार युवती को लेकर कही भाग भी चुका था लेकिन बाद में आपस में समझौता भी हो गया था लेकिन अब जब लड़के की शादी कही और तय होने की बात युवती को पता चली तो उसने अपना आपा खो दिया और लड़के के परिजनों से मारपीट करने पर आमादा हो गई और मामला कोतवाली में आने के बाद उसने ज़हर खा लिया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहा उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।