‘अंधा धुन’ मिस्ट्री को सुलझ़ाने में कामयाब हुए स्टार्स, कल होगा ब्लास्ट

मुंबई। आयुष्‍मान खुराना एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। इस बार उनका साथ राधिका आप्‍टे दे रही हैं। आयुष्‍मान और राधिका ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्‍ट को लेकर खुलासा कर दिया है। आयुष्मान ने कुछ दिन पहले से ही अपनी इस फिल्‍म का जिक्र करना शुरू कर दिया था। इसके बावजूद फिल्म का नाम एक मिस्‍ट्री बना हुआ था जिससे अब पर्दा उठ चुका है।

आयुष्‍मान और राधिका

आयुष्‍मान ने बीते दिन मंकी एंड म्‍यूजिक इमोजी पोस्‍ट करके सोशल मीडिया पर फैंस से अपनी फिल्‍म का नाम गेस करने के लिए कहा था। इसके बाद फैंस ने फिल्‍म का नाम सोचना शुरू कर दिया था लेकिन कोई भी सही अंजाम तक नहीं पहुंच पाया था।

आज आयुष्‍मान और राधिका दोनों ने एक वीडियो शेयर कर फिल्‍म के नाम की मिस्‍ट्री सॉल्‍व कर दी है। दोनों की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘अंधा धुन’ है। इनकी अपकमिंग फिल्‍म अंधा धुन को श्रीराम राघवन ने डायरेक्‍ट किया है।

यह भी पढ़ें: 12 साल में पूरा हुआ ये सपना, इस दिन दिखेगी पहली झलक

फिल्म के टाइटल से पर्दा उठाते ही अयुष्‍मान और राधिका ने जानकारी दी है कि अंधा धुन का फर्स्ट लुक बुधवार (कल) रिवील होगा।

बता दें, खास इस फिल्म के लिए आयुष्‍मान ने पियानो बजाना सीखा है। फिल्‍म में वह पियानिस्‍ट के किरदा में हैं।

 

LIVE TV