12 साल में पूरा हुआ ये सपना, इस दिन दिखेगी पहली झलक
मुंबई। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। अबतक रिलीज हुआ फिल्म का टीजर काफी वाहवाही लूट चुका है। गोल्ड के दो टीजर रिलज किए जा चुके हैं। पहला टीजर कुछ महीनों पहले आया था उसके बाद अब हाल ही में ईद के मौके पर रेस 3 के साथ इसके दूसरे टीजर को अटैच किया गया था।
फिल्म का टीजर तो धूम मचा चुका है इसके बाद अब गोल्ड का ट्रेलर भी धमाल मचाने आ रही है। 15 जून को सिनेमाहॉल में सलमान रेस 3 के साथ सिर्फ जीरो की ही नहीं गोल्ड की भी झलक दिखाई गई थी। अक्षय की गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। देशभक्ति से भरपूर ‘गोल्ड’ की कहानी 1948 के ओलंपिक खेलों में भारत का पहला गोल्ड मेडल जीतने पर है।
यह भी पढ़ें: इरफान ने लिखा खत, एक-एक अल्फाज में छलका दर्द
हाल ही में गोल्ड का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया था जिससे इसकी रिलीज डेट की पुष्टि की गई थी। गोल्ड का ट्रेलर कुछ दिन बाद 25 जून को रिलीज होने वाला है। ट्रेलर रिलीज की जानकारी देते हुए फिल्म का एक और पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन दिया है, ‘सपना जिसने राज्य को एक किया। सपना जो सन्1936 को शुरू हुआ। सपना जिसे सच होने में 12 साल लग गए। तैयार हो जाइए उसका गवाह बनने के लिए…’
बता दें, गोल्ड के साथ ही 15 अगस्त को जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ और देओल फैमिली की ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ रिलीज होगी।
The dream that united our nation,
The dream that began in 1936,
The dream that took 12 years to become a reality.
Get ready to witness… #GoldTrailer releasing on the 25th of June pic.twitter.com/6xdoSVFmwO— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 19, 2018