
कपिल सिंह
लखनऊ। यूपी के बुलन्दशहर में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण होने की शिकायत पर अल्ट्रा साउण्ड केन्द्र पर छापा मारा, तों छापे के दौरान रोगियों की रैफरल स्लिप के नाम पर अल्ट्रासाउण्ड के गोरखधन्धे का बडा खुलासा हुआ।
यही नही सीएमओं को भेजी जाने वाली मासिक रिर्पोट में से भी रैफरल चिकित्सक का कॉलम गायब कर रिर्पोट भेजी जा रही थी। फर्जी तरीके से किये जा रहे अल्ट्रासाउण्ड सेंटर की र्पोटेबल अल्ट्रासाउण्ड मशीन भी बरामद की है। तथा कागजात को सीज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
ये है बुलन्दशहर के एसडीएम सदर अरविन्द कुमार सिंह जो डाक्टर के सहयोगी बन फोन कर अल्ट्रासाउण्ड कराने वाले से यह पता करने में लगे है कि डाक्टर साहब ने भ्रूण परीक्षण की रिर्पोट बतायी थी उसके बाद सब ठीक तो है।
दरअसल, जिला प्रशासन को बुलन्दशहर के गुलावठी कस्बे में फर्जी रैफरल स्लिप तैयार कर अल्ट्रा साउण्ड के गोरख धन्घे व भ्रूण लिंग परीक्षण किये जाने की जानकारी मिली, तो प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अल्ट्रासाउण्ड सेंटर पर छापा मारा।
यह भी पढ़ें:- पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश
छापे में मिली फर्जी रैफरल स्लिप के जरिये अल्ट्रासाउण्ड की गोरखधन्धे बाजी का बड़ा खुलासा हुआ। पीएनडीटी एक्ट की अल्ट्रासाउण्ड की मासिक रिर्पोट को, जो अल्ट्रासाउण्ड सेंटर संचालकों द्वारा सीएमओं को प्रत्येक माह भेजी जाती है। इस सूची में रैफरल डाक्टर का कालम ही गायब कर दिया गया है। इन रैफरल स्लिपों को देखकर ये संचालक खुद भी अनजान बन रहा है।
रैफरल स्लिप के नाम पर तीन डाक्टरों के लैटरपैडो का फजी हस्ताक्षर कर अल्ट्रासाउण्ड किये जा रहे थे, कुछ पर तो डाक्टर ने यह लिखा ही नही कि रोगी के किस हिस्से का अल्ट्रासाउण्ड होना है।
यह भी पढ़ें:- सपने में आई काली माता, युवक ने मंदिर में गला काट पूरी की इच्छा
यही नहीं यहां से ये र्पोटेबल अल्ट्रासाउण्ड मशीन भी अवैध तरीके से प्रयोग की जाती मिली, जिसे कही भी मोटी रकम लेकर गुप-चुप तरीके से भ्रूण परीक्षण के लिए लेकर जाया जा सकता था।
प्रशासन ने र्पोटेर्बल अल्ट्रासाउण्ड मशीन व केन्द्र के दस्तावेज जब्त कर लिये है और संचालक के विरूद्ध कार्रवाई को रिपोर्ट भेजने का एसडीएम सदर दावा कर रहे हैं।
देखें वीडियो:-