LOC पर पाकिस्तान कर रहा अंधाधुंध फायरिंग, आतंक के साए में दो दर्जन गांव

जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी मंगलवार को भी जारी है। पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी से सीमा सुरक्षाबलों (बीएसएफ) की 30 सुरक्षा चौकियां और लगभग दो दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं।

जम्मू एवं कश्मीर

जम्मू एवं कश्मीर में तनाव

पुलिस अधिकारी ने कहा, “लोगों से स्थिति सामान्य होने तक घरों के भीतर रहने को कहा गया है। आईबी के आसपास के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।”

अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेजंर्स बिना किसी उकसावे के आर.एस.पुरा और रामगढ़ सेक्टरों में अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे हैं। यह गोलीबारी अर्निया में सोमवार को शाम लगभग सात बजे शुरू हुई थी और बाद में दो और सेक्टर तक बढ़ गई।

उन्होंने कहा, “बीएसएफ बड़ी ही मुस्तैदी ही इस गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं।”

पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्षविराम में मवेशियों को नुकसान पहुंचा है और कई घर नष्ट हो गए हैं।

गौरतलब है कि शनिवार को सीमापार से चली एक गोली में आठ माह का बच्चा घायल हो गया था, जिसने सोमवार को दम तोड़ दिया।

LIVE TV