रिश्तों में खटास के बीच पाक से आई 1,908 टन ‘मिठास’, केंद्र सरकार हुई गद-गद

नई दिल्ली इस साल देश में चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन होने के बावजूद पाकिस्तान से चीनी घरेलू बाजार में आ रही है। वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को स्पष्ट किया कि चालू वित्त 2018-19 (अप्रैल-मार्च) में 14 मई 2018 तक देश में पाकिस्तान से 1,908 टन चीनी आई है।

वाणिज्य मंत्रालय

गौरतलब है कि पाकिस्तान में चीनी भारत के मुकाबले सस्ती होने के कारण भारत में आयात बढ़ने की संभावनाओं के मद्देनर देसी चीनी मिलों ने आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की थी जिसके बाद केंद्र सरकार ने चीनी पर आयात शुल्क दोगुना बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया है।

यह भी पढ़ें : वाराणसी हादसा: सेतु निगम के खिलाफ केस दर्ज, लाशों का सौदा करने वाले भी नपे

मगर, पाकिस्तान से चीनी का आयात अभी तक रुका नहीं है। वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक इस वित्त वर्ष में अब तक पाकिस्तान से 6.57 लाख अमेरिकी डॉलर मूल्य की चीनी आई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल भारत ने पाकिस्तान से 46.8 लाख डॉलर मूल्य की 13,110 टन चीनी आयात किया था।

यह भी पढ़ें : ‘मुख्यमंत्रियों के कब्रिस्तान’ में पीएम मोदी को बुलावा दे रहे सिद्धारमैया, जाने क्या है पूरा माजरा

LIVE TV