जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का 1 जवान शहीद

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को पाकिस्तानी रेजंर्स की गोलीबारी में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया।

जम्मू एवं कश्मीर
कॉन्स्टेबल देवेंद्र शहीद

बीएसएफ अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तानी रेंजर्स ने तड़के 1.30 बजे संघर्षविराम का उल्लंघन किया। उन्होंने आईबी पर बीएसएफ ठिकानों पर बिना किसी कारण के गोलीबारी करनी शुरू कर दी।”

यह भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव LIVE : बहुमत से भाजपा 2 कदम दूर, जेडीएस भी हुई मजबूत

उन्होंने कहा, “इसमें बीएसएफ कांस्टेबल देवेंद्र सिंह घायल हो गए लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।”

उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने बड़ी ही मुस्तैदी से इस हमले का जवाब दिया।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक की चुनावी घोषणा से पहले मोदी ने किया सख्त ऐलान, इनके हाथों से छिनी बड़ी जिम्मेदारी

LIVE TV