विदेश में मुकम्‍मल होगी ‘मस्‍तानी’ की मोहब्‍‍बत, करेंगी डेस्‍टिनेशन वेडिंग

मुंबई। बॉलीवुड की दो हसीनाओं की शादी की चर्चा इन दिनों काफी गरम है। सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण दोनों ही हसीनाएं इस साल अपने अपने प्‍यार के साथ सात जन्‍मों के बंधन में बंधने वाली हैं। इनके फैंस इस बात के लिए भले ही बहुत एक्‍साइटेड हैं लेकिन दोनों एक्‍ट्रेस अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहती हैं।

हसीनाओं की शादी

इस साल सोनम की शादी के बाद दीपिका और रणवीर सिंह बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादी होने वाली है। एक ओर जहां सोनम अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग मुंबई में शादी कर रही हैं वहीं दीपिका डे‍स्‍टिनेशन वेडिंग करने वाली हैं।

खबरों के मुताबिक दीपिका और रणवीर की शादी देश और अपने फैंस से दूर विदेश में होगी जिसमें उनके कुछ करीबी और रिश्‍तेदार शामिल होंगे। अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली की तरह ये दोनों नहीं चाहते कि उनकी शादी में मीडिया इनवॉल्व हो।

शादी से लौटने के बाद दोनों यहां दो रिसेप्‍शन सेरीमनी आयोजित करेंगे। एक रिसेप्‍शन मुंबई में और दूसरा बैगलोर में होगा।

दीपिका और रणवीर की शादी इस साल सितंबर या दिसंबर तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों के घरवालों ने इनके रिश्‍ते को मंजूरी दे दी है।

खबरों के मुताबिक, इनके घरवालों ने चार डेट फाइनल की है। उनमें से किसी एक डेट पर मुहर लगना बाकी है। दोनों क शादी हिंदू रीति रिवाज से होगी।

यह भी पढ़ें: नहीं कम हुआ महेश बाबू का क्रेज, विदेश में भी कमा रही धड़ाधड़

रणवीर और दीपिका के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो बता दें, दोनों साथ में तीन फिल्में कर चुके हैं। ‘राम-लीला’ ‘बाजीराव-मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ तीनों ही फिल्मों को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है।

LIVE TV