
मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर महेश बाबू की फिल्म भारत अने नेनू 9 दिन से धमाल मचा रही है। ओपनिंग डे ही महेश की फिल्म का जादू लोगों सिर चढ़कर ऐसे बोल रहा है कि भारत अने नेनू ने देश ही नहीं विदेश में भी अपनी कमाई से आंधी ला दी है। पहले दो दिन में ही फिल्म ने 2 मिलियन डॉलर क्लब में एंट्री मार ली थी। हफ्ते भर बाद भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है।
20 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमा लिए थे। इसे ऑस्ट्रेलिया, यूएस सभी जगह पसंद किया जा रहा है। अबतक वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 161. 28 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
गौरतलब है कि दो दिनों में फिल्म ने 45 देशों में रिलीज हुई इस फिल्म में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमा लिए थे। इनमें 74 करोड़ देश में और 26 करोड़ विदेश में कमाए थे। अमेरिका में फिल्म 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: नहीं रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज, बेटी ने शेयर किया वीडियो
भारत अने नेनू को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स के लिए महेश ने रिलीज के गले दिन ही फैंस का शुक्रिया अदा किया था।
It's MAHESH MANIA Overseas… Telugu film #BharatAneNenu takes international markets by storm…
Week 1:
N America $ 3.015 million [incl non-reported]
Aus+NZ $ 535k
Europe & UK $ 350k
Africa, Malaysia, Singapore [2 days] & Rest $ 150k
GCC $ 600k
Total: $ 4.65 mn [₹ 31.04 cr].— taran adarsh (@taran_adarsh) April 27, 2018
#Superstar @urstrulyMahesh joins the exclusive $3 Million Club in #USA as #BharatAneNenu 's #Rentrak reported gross goes past $3 Million.. pic.twitter.com/79uM20zbLS
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 29, 2018