संस्कार और सभ्यता की सीख देती हुई ये कहानी बदल देगी आपका नजरिया

एक बार जॉर्ज वाशिंग्टन अपने मित्रों तथा अन्य उच्चाधिकारियों के साथ कहीं जा रहे थे. रास्ते में उन्हें एक हब्शी मिला. उसने वाशिंग्टन को देखते ही अपनी टोपी उतार ली और उनका अभिवादन करने लगा. वाशिंग्टन ने भी ठीक उसी तरीके से अपनी टोपी उतार कर उसके अभिवादन का उत्तर दिया. यह सब देख रहे उनके मित्रों को उनका यह व्यवहार कुछ अजीब सा लगा.

जॉर्ज वाशिंग्टन

यह भी पढ़ें : आपके दिल में देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा कर देगी ये कहानी

कुछ दूर जाने के बाद उनके मित्रों ने पूछा, “आप भी अजीब है, उस काले आदमी के प्रति इस तरह सम्मान प्रदर्शित करते है. इसकी क्या आवश्यकता थी?”

इस पर वाशिंग्टन बोले, “मित्रों! उस बेचारे अशिक्षित आदमी ने मुझे देखकर इतनी सभ्यता दिखाई, तो मैं उसके सामने असभ्य व्यवहार कैसे कर सकता था? ज़रा विचार करो मैं उसके सामने कितना ओछा सिद्ध हो जाता.”

शिक्षा – चाहे हम कितने भी ऊँचे पद या स्थान पर पहुँच जाएँ, हमारा व्यवहार ही हमारे संस्कार और हमारी सभ्यता प्रदर्शित करता है.

LIVE TV