New Year 2021 : नए साल की शुरुआत में ही बन रहा बेहद खास संयोग, पहले दिन तीन होंगे खास

साल 2021 कई शुभ संयोगऔर शुभ मुहूर्त लेकर आया है. नए साल पर कई ऐसे संयोग बन रहे हैं जो जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे | न्यू ईयर अपने साथ नई उम्मीदें, नई खुशियां, नए सपने और नए त्योहार लेकर आता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, साल 2021 कई शुभ संयोग और शुभ मुहूर्त लेकर आया है. नए साल की शुरुआत में ही कई ऐसे संयोग बन रहे हैं, जो जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे|

नए साल पर बन रहे हैं ये शुभ संयोग:

  1. 1 जनवरी 2021 सूर्योदय तक अमृत सिद्धि योग रहेगा. हालांकि ये शुभ संयोग साल 2020 के आखिरी दिन यानी कि 31 दिसंबर को शाम 7 बजकर 49 मिनट से शुरू हो जाएगा जो अगले दिन सूर्य उदय होने तक रहेगा.
  2. 1 जनवरी सूर्योदय तक गुरु पुष्प योग रहेगा. ये योग भी 31 दिसबर की शाम शाम 7 बजकर 49 मिनट से ही शुरू हो जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार. यदि जातक इस योग में भगवान सूर्य की पूजा अर्चना करे तो उसका शरीर निरोग रहता है.
  3. नए साल की पूर्व संध्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा. मान्यता के अनुसार, सर्वार्थ सिद्धि योग में किया गया कोई भी काम बहुत अच्छे से सिद्ध होता है. यह शुभ योग 31 दिसंबर को सूर्योदय से 1 जनवरी सूर्योदय तक लगा रहेगा | इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
LIVE TV