शादी से दो दिन पहले हो गया आयरन मैन के साथ लोचा, गर्लफ्रेंड ने दिया SHOCK

मुंबईः बॉलीवुड में लिंकअप और ब्रेकअप अक्सर होते ही रहते हैं. लेकिन हाल ही में ऐसा ब्रेकअप हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. इस ब्रेकअप की वजह भी ऐसी है, जिसके कारण रिश्ते दांव पर लग जाते हैं. भाई-भाई का दुश्मन हो जाता है.

मिलिंद सोमण

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और आयरन मैन मिलिंद सोमण की शादी इसी महीने की 21 तारीख को होने वाली थी. लेकिन शादी से पहले ही मिलिंद को जोर का झटका जोर से लगा. मिलिंद की गर्लफ्रेंड ने उन्हें डंप कर दिया है.

मिलिंद और अंकिता कंवर के रिश्ते को काफी लाइमलाइट मिली, क्योंकि अंकिता, मिलिंद से उम्र में बहुत छोटी हैं. वह उनसे 25 साल छोटी हैं. मिलिंद उनसे शादी करना चाहते थे.

आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें देखने को मिलती थी. दोनों का ब्रेकअप हाल ही में हुआ है.

यह भी पढ़ेंः ये है मोहब्बतें के फैस को तगड़ा झटका, ये एक्ट्रेस छोड़ रहीं शो

खबरों के मुताबिक, अंकिता कंवर उन्हें छोड़कर चली गई हैं और इसकी वजह पैसा है. उन्हें इतना पैसा मिला कि वे मिलिंद को ही छोड़कर चली गईं. दरअसल अंकिता 26,000 महीना सैलरी पर फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी कर रही थीं. वह फ्री टाइम में फोन पर ऑनलाइन कसीनो खेलती थीं. इसी गेम से हाल ही में उनका 8,73,982 रु. का जैकपॉट लगा है. वह रातों-रात मिलेनियर बन गई हैं और इसी के बाद से उन्होंने मिलिंद से कॉन्टेक्ट करना भी बंद कर दिया है.

अंकिता ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं अभी उम्र में बहुत छोटी हूं और मेरे साथ चीजें बहुत तेजी से घट रही हैं. मुझे मेरी फ्रीडम चाहिए. मैं इस पैसे से अपनी फैमिली की मदद और ट्रैवल करना चाहती हूं. मैं अभी इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहती. मुझे लगता है कि ये बात मिलिंद और मेरे फ्रेंड्स समझेंगे.”

मिलिंद करीब डेढ़ साल से अंकिता को डेट कर रहे थे. दोनों के परिवार भी इस रिश्ते से खुश थे.

LIVE TV