ये है मोहब्बतें के फैस को तगड़ा झटका, ये एक्ट्रेस छोड़ रहीं शो
मुंबईः फेमस टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें के फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है. पांच साल बाद इस शो की एक्ट्रेस अलविदा कहने वाली है. इस एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के दम पर ऑडियंस के दिल में खास जगह बना ली है.
सीरियल में संतोष तोषी के किरदार ने काफी एंटरटेन किया. लेकिन एक्ट्रेस शहनाज रिजवान शो को जल्द छोड़ने वाली है. कॉमेडी अंदाज में सास के किरदार को बड़ी आसानी से निभाया है.
शहनाज के मुताबिक, वह ये शो किसी प्रोफेशनल कारण की वजह से नहीं छोड़ रही हैं. दरअसल इसका कारण पर्सनल है.
शहनाज ने कहा कि शो से विदाई लेने के बाद लंदन में रहेंगी. शहनाजका परिवार लंदन में रहता है और वह उसे बहुत मिस करती हैं. परिवार के साथ समय बिताने की वजह से शहनाज ने शो से अलग होने का फैसला लिया है.मैं शो के लिए भारत आई थी. मेरे बेटे ने एक फिल्म का निर्माण किया था, जिसमें मैंने अभिनय किया था. ‘ये हैं मोहब्बतें’ शो के मेकर्स ने मेरी एक्टिंग को देखने के बाद शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं, जिसके बाद मैंने शो का हिस्सा बनने का फैसला लिया.
यह भी पढ़ेंः
उन्होंने कहा कि बीते पांच साल मुंबई में अकेले रहने के बाद वह अपने बेटे को बहुत याद करती हूं जो लंदन में रहता है. अब बस मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहती हूं.
शहनाज ने कहा कि वह दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल को बहुत मिस करुंगी. दिव्यांका भी मुझसे बहुत प्यार करती है.
शो में रमन भल्ला की तबीयत सही हो गई है. इससे पूरा परिवार काफी खुश है.