साक्षी महाराज ने कराई बीजेपी सरकार की फजीहत, पहुंचे नाइट क्लब…

लखनऊ। बीजेपी की सरकार बनने के बाद भाजपा के मंत्री और सांसद पार्टी की फजीहत करने में जुटे हैं। इस कड़ी में भाजपा के सांसद साक्षी महाराज का नाम जुड़ गया है। साक्षी महाराज ने राजधानी लखनऊ के अलीगंज में नाइट क्लब का उद्घाटन किया। बीजेपी सांसद बतौर चीफ गेस्ट वहां पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद लोगों ने साक्षी महाराज को नाइट क्लब वाले बाबा के नाम से बुलाना शुरू कर दिया।

साक्षी महाराज

खबरों के मुताबिक, अलीगंज के राम बैंक चौराहा के निकट जीत प्लाजा है। इसी प्लाजा में नाइट क्लब के उद्घाटन के लिए भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने फीता काटकर नाइट क्लब का शुभारम्भ किया।

यह भी पढ़ें:- दबंग युवकों ने दलित किशोरी को जलाने का किया प्रयास, हालत गंभीर

बता दें यह नाइट क्लब अमित गुप्ता और फूलबाग कॉलोनी गुडंबा में रहने वाले सुमित गुप्ता हैं। अमित ने बताया कि वह भाजपा से जुड़े हुए हैं। बीजेपी में वह कार्यकर्ता हैं इसके चलते उन्होंने साक्षी महाराज को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया था।

यह भी पढ़ें:-‘योगी दलितमित्र कैसे, उपाधि में चापलूसी की बू’

गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने गोमती नगरस्थित ‘बी द बीयर’ का उद्घाटन किया था। इस उद्घाटन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद बवाल मच गया था। जिसके बाद स्वाति ने माफी मांग ली थी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV