उन्नाव रेप केस: 7 दिन की CBI रिमांड पर भेजे गए विधायक कुलदीप सेंगर
लखनऊ। उन्नाव रेप मामलें में बहुचर्चित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सेंगर को 7 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। कुलदीप के लिए सीबीआई ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट से बाहर आते वक्त सेंगर ने कहा कि उन्हें भगवान, देश के संविधान और मीडिया पर पूरा भरोसा है।
इससे पहले कोर्ट में एंट्री के दौरान कुलदीप इतना भावुक हो गए कि उनकी आंखों में नमी महसूस की गई। अब इस बात का पता नहीं कि ये पछतावे आंसू थे या अफ़सोस के। खैर अभी भी उनका यही कहना है कि उनपर लगाये गए सभी आरोप झूठे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने तीन बार भगवान को भी याद किया। जबकि रेप मामले की शिकायत न लिखे जाने को लेकर पीड़िता ने सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर आत्महत्या की कोशिश की थी।
भारत को गोल्ड दिलाने वाली पूनम यादव के साथ मारपीट
खबरों के मुताबिक़ शनिवार को लखनऊ में सीबीआई ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट में पेश किया। पेशी के दौरान कोर्ट में अंदर जाते वक्त विधायक काफी भावुक हो गए थे और कहने लगे कि भगवान पर भरोसा है, चिंता मत करो सब खुल जाएगा। कुलदीप सिंह सेंगर खुद पर लगे रेप को आरोप को झूठा बताते हैं।
उन्नाव गैंगरेप : लखनऊ लाई गई पीड़िता, लोहिया अस्पताल में हुआ मेडिकल चेकअप
कोर्ट में जाते समय लगभग रोते हुए कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा, “भगवान पर भरोसा है, भगवान पर भरोसा है, भगवान पर भरोसा है, न्यायपालिका पर भरोसा है, चिंता मत करो सब खुल जाएगा।” आरोपी विधायक को CJM सुनील कुमार की कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें इलाहाबाद हाई कोर्ट की फटकार के बाद शुक्रवार को आरोपी विधायक को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
सुबह-सुबह करीब साढ़े चार बजे सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को इंदिरा नगर स्थित उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी विधायक पर पोक्सो एक्ट की तीन बड़ी धाराओं के तहत रेप, हत्या और अपहरण के केस दर्ज किए गए हैं।
गौरतलब है कि विधायक के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने के बाद हाल ही में पीड़िता ने अपने परिवार के साथ सीएम योगी आदित्य नाथ के आवास पर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस मामले में योगी सरकार और बीजेपी की काफी किरकिरी हुई है।
वहीं शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पहली बार इन घटनाओं को लेकर अपना बयान दिया था। पीएम ने कहा था कि देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें, हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं। मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं की कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा। हमारे समाज की इस आंतरिक बुराई को खत्म करने का काम, हम सभी को मिलकर करना होगा।